• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. उप्र में गन्ना किसानों ने किया चक्काजाम
Written By भाषा

उप्र में गन्ना किसानों ने किया चक्काजाम

गन्ना किसान
राष्ट्रीय लोक दल के आह्वान पर गन्ना मूल्य के विरोध में किए गए चक्काजाम के दौरान आज जिले में कई स्थानों पर सड़क और रेल मार्ग अवरुद्ध किया गया। इसके कारण सड़क व रेल यातायात सेवा प्रभावित हुई।

जिला मुख्यालय पर मिली सूचना के अनुसार दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर मंसूरपुर रेलवे स्टेशन के निकट आंदोलनकारी किसानों ने रेलवे ट्रेक पर धरना देकर शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया।

पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर और दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंसूरपुर में प्रदर्शनकारियों ने मार्ग अवरुद्ध कियाइसके अतिरिक्त जिले में बुढ़ाना, ककरोली, सांझक, काकड़ सहित कई स्थानों पर आंदोलनकारियों ने मार्ग अवरुद्ध किया।

किसान सरकार द्वारा घोषित गन्ने के समर्थन मूल्य को नाकाफी बताकर विरोध कर रहे हैं। रालोद द्वारा आहूत चक्काजाम का भाकियू समर्थन कर रहा है। (भाषा)