बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: कोल्हापुर (वार्ता) , मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (16:25 IST)

लेखिका मधुमालती की हत्या

लेखिका मधुमालती
लेखिका 80 वर्षीय प्रोफेसर मधुमालती नारायण कोटीभास्कर की सोमवार रात कुछ चोरों ने हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुश्री नारायण शहर के सदर बाजार इलाके में रहती थी। कल सुश्री मधुमालती अपने बंग्ले में अकेली थीं, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ चोर उनके घर में घुस गए और उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

चोर एक लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चुराकर चंपत हो गए। मधुमालती का पुत्र शिरीष काम से जब घर वापस आया तो माँ को लहूलुहान पाया। शिरीष तुरंत माँ को अस्पताल ले गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।