पुलिस इंस्पेक्टर ने किया नाबालिग से रेप
अलीगढ़। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक नाबालिग लड़की के पिता ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों पर उसके साथ बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।जिला पुलिस प्रमुख को भेजी शिकायत में 15 वर्षीय लड़की के पिता ने कल कहा कि उनकी पुत्री का कुछ बदमाशों ने 23 मई को अपहरण कर लिया था। उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं के खिलाफ उस समय मामला दर्ज किया गया था। 15 जून को पुलिस लड़की को छुड़ाने में कामयाब रही और उसे उसी दिन बयान दर्ज कराने पिसवा थाने पर बुलाया।पीड़िता के पिता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर अखिलेश सहित चार लोगों ने थाने में उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो नतीजा भुगतना होगा। बहरहाल लड़की 25 जून से दोबारा लापता हो गई है।इस बीच पुलिस प्रवक्ता विनोद पायल ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की कई कड़ियां टूटी हुई हैं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के वरवत्ने गांव के निकट दो युवकों ने 14 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।रोहा के डीएसपी अमोल जेंदे ने आज बताया कि दोनों आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार किया गया जब पीड़िता ने पुलिस के समक्ष कथित घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना रविवार रात को हुई।युवकों की पहचान प्रीतम पाटिल (22) और देवेंद्र कुठे (23) के तौर पर की गई है।नौकर ने 81 वर्षीय महिला को जलाकर मार डाला : दक्षिण दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके में कल देर शाम 81 वर्षीय वर्षीय एक महिला को उसके आवास पर कथित तौर पर उसके 21 वर्षीय नौकर ने जलाकर मार डाला।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को जलाने से पहले उससे बलात्कार करने का भी प्रयास किया।आरोपी की पहचान नीरज साकी के तौर पर की गई है। उसने इस बात को दर्शाने के लिए पुख्ता योजना बनाई थी कि महिला की हादसे में मौत हुई है लेकिन फॉरेंसिक साक्ष्य और पुलिस जांच से उसकी संलिप्तता का पता चला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।मृत महिला की पहचान के के दुग्गल की पत्नी रेखा दुग्गल के तौर पर हुई है। वह जीके-2 स्थित अपने मकान में भूतल पर रहती थी। (भाषा)