त्रिभुवनसिंह ने किया आत्मसमर्पण
सरकार ने रखा था पाँच लाख का इनाम
पाँच लाख रुपए के इनामी अपराधी त्रिभुवनसिंह ने स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय में नाटकीय ढंग से बुधवार दोपहर में आत्मसमर्पण कर दिया। मुड़ियार थाना सैदपुर जिला गाजीपुर निवासी इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी पर राज्य सरकार ने 2 नवंबर 2006 को पाँच लाख का इनाम घोषित किया था। त्रिभुवनसिंह करीब 2 दशकों से पूर्वांचल की बृजेशसिंह गैंग से जुड़ा हुआ था। वह 15 वर्षों से फरार था।