Last Updated :जालंधर (भाषा) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (13:08 IST)
जालंधर में एनआरआई अदालत स्थापित होगी
अप्रवासी भारतीयों के मामलों की सुनवाई के लिए जालंधर में जल्द ही एक एनआरआई अदालत की स्थापना होगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरदेवसिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय ने एनआरआई अदालत की स्थापना से पहले एनआरआई मामलों की सूची माँगी है। न्यायाधीश ने उम्मीद जाहिर की कि जिले में शीघ्र ही इस विशेष अदालत की स्थापना होगी।
मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल ने इस वर्ष जनवरी में एनआरआई सम्मेलन में आश्वासन दिया था कि एनआरआई मामलों की सुनवाई के लिए राज्य में शीष ही इस विशेष अदालत की स्थापना की जाएगी।