चाँदी सी थाली के लिए एल्यूमीनियम फॉइल को क्रश करके सीधा करके थाली पर चिपका दें। पिसी ब्रेड में लाल रंग, फेवीकॉल, पानी डालकर गूँथे। इसके छोटे गुलाब बना लें। थाली की किनारी पर गुलाब के पौधे की ताजी पत्तियाँ तीन-तीन के सेट से थोड़ी-थोड़ी दूर पर चिपकाकर गुलाब चिपकाएँ। बीच में रखें अक्षत, रोली, नारियल, मिठाई और दीपक।