मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. weather update 22 september
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:24 IST)

राजस्थान से मानसून की वापसी, यूपी में बारिश पर ब्रेक, कैसा रहेगा MP का मौसम

weather Update/ IMD image
weather update : राजस्थान में 23 सितंबर से मानसून की वापसी की स्थितियां बन रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल में आज हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, वहीं उत्तर पूर्व राज्यों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है। सुबह-सुबह हल्की सिहरन महसूस होगी, वहीं दिन होते ही धूप खिलेगी मगर आसमान में बादल भी छाए हुए रहेंगे।
 
राजस्थान में शुष्क रहेगा मौसम : राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियों में पिछले कुछ दिन में कमी दर्ज की गई है, लिहाजा अब हफ्ते भर मौसम शुष्क रहने व आमतौर पर बारिश नहीं होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने और बादल गरजने का अनुमान है।
 
यूपी में बारिश पर ब्रेक : उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थम गया है। यहां मौसम शुष्क है। रविवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। 
 
मध्यप्रदेश में फिर बारिश की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी।
Edited by : Nrapendra gupta 
Photo source : India meteorological department