• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Vasundhara Raje's statement regarding Rajasthan assembly elections
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 25 नवंबर 2023 (20:19 IST)

PM मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर लगी मुहर : वसुंधरा राजे

Vasundhara Raje
Vasundhara Raje's statement regarding Assembly elections : पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को विश्वास जताया कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगाई है। राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट के लिए शनिवार को मतदान हुआ।
 
राजे ने शाम को जारी एक बयान में कहा, राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है। इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के क़ुराज को ठुकराया है।
 
दो बार मुख्यमंत्री रहीं राजे ने झालावाड़ की झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा है। राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं जिनमें से करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्‍म, जानिए क्या रहा मतदान का प्रतिशत