PR
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन12 में 14 दिसंबर से स्टूडेंट्स स्पेशल वीक दिखाया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए 8 प्रतिभाशाली नन्हें विद्यार्थी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलने के लिए प्रतियोगिता करेंगे
PR
इन कंटेस्टेंट्स में उडुपी, कर्नाटक से आए 12 वर्षीय अनामय दिवाकर को कारें बहुत पसंद हैं और वो भविष्य में अपनी खुद की कार निर्माण कंपनी खोलने का सपना देखते हैं।
PR
अनामय अभी सातवीं कक्षा में हैं, लेकिन उनके भविष्य का प्लान रेडी है। केबीसी में जीती हुई रकम से वो अपनी खुद की कार कंपनी खोलना चाहते हैं और इस रकम का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए भी दान करना चाहते हैं।
PR
इस शो में आने से पहले अनामय ने अमिताभ बच्चन की कारों पर रिसर्च की थी और इस शो में उन्होंने बिग बी को एक स्पोर्ट्स कार खरीदने की सलाह दी।
PR
इस नन्हें प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हुए और उन्होंने अनामय से स्पोर्ट्स कार के बारे में सलाह मांगी। अनामय ने भी कारों के बारे में अपनी जानकारियों से बिग बी को चकित कर दिया।