WD
Ravi Batra
हिन्दी फिल्मों के अभिनेता शाहिद कपूर ने मंगलवार को अपने से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से विवाह रचाया। बाद में नवविवाहित जोड़ा हाथ में हाथ डालकर एक पांच सितारा होटल में पहुंचा और करीब तीन घंटे से इंतजार कर रहे फोटोग्राफरों को अपनी एक झलक दी।
WD
Ravi Batra
सफेद शेरवानी और चूड़ीदार पहने हुए शाहिद ने मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, धन्यवाद। आप सभी का धन्यवाद। अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई गुलाबी लहंगा-चोली में सजी नई दुल्हन मीरा ने माथे पर झूमर और मांग टीका पहन रखा था।
WD
Ravi Batra
शाहिद कल ही मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे जबकि उनके माता-पिता शादी की तैयारियों को देखने के लिए पहले ही आ गए थे।