रोस्तोव ऑन दान (रूस)। लुई सुआरेज ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाकर यहां गोल दागा जिससे उरूग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से हराकर विश्व कप 2018 के अंतिम 16 में जगह बनाई।
उरूग्वे की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में मिस्र को भी इसी अंतर से हराया था। उसकी इस जीत से ग्रुप 'ए' से नाकआउट में पहुंचने वाली दोनों टीमें भी तय हो गई हैं।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.