UNI
येकाटेरिनबर्ग। जोस गिमिनेज के 89वें मिनट में शक्तिशाली 'हैडर' से दागे गए गोल की मदद से दो बार के पूर्व चैंपियन उरुग्वे ने मिस्र को फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' मुकाबले में 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
UNI
उल्लेखनीय है कि 1970 के बाद पहली बार उरुग्वे ने वर्ल्ड कप में अपना शुरुआती मैच जीता।
UNI
12 सालों के बाद उरुग्वे और मिस्र की टीमें आमने-सामने थी।
UNI
दो बार के विश्व चैम्पियन उरुग्वे का प्रदर्शन बीते दो विश्व कप में शानदार रहा है और वह 2010 और 2014 में प्री क्वार्टर फाइनल तक अपनी चुनौती कायम रखने में सफल रही।