UNI
श्रीनगर। न्यूजीलैंड से आयातित 35 लोगों की क्षमता वाली लग्जरी वाटर बोट का गुरुवार को झेलम नदी में ट्रायल बेसिस पर एक निजी कंपनी ने परीक्षण किया।
UNI
इस बोट की छत शीशे की बनी है और गुंबद के आकार की है, जिससे इसमें सवार लोग आसानी से बाहर का दृश्य देख सकते हैं।
UNI
न्यूजीलैंड से आयात की गई वाटर बोट को आज झेलम नदी में उतारा गया, जो पूरी तरह से वातानुकूलित और सुविधाओं से भरपूर है।