UNI
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 78 दिन बीत जाने के बाद अब भक्तों को भगवान के दर्शन हो रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में श्रीकृष्ण मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं।
UNI
भक्तों को थर्मल स्कैनिंग एव सैनेटाइजर के प्रयोग के बाद ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर प्रवेश दिया गया।
UNI
एक ओर जहां भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए हैं, वहीं इसके चलते श्रद्धालु दिखाई तो दिए लेकिन कहीं ना कहीं कोरोना वायरस कोविड-19 का डर भी दिखाई देखा गया मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या पहले की अपेक्षा बहुत कम दिखाई दी।
UNI
मंदिर के कपाट खुलने के बाद की गई तैयारियों को लेकर सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही दर्शन के लिए भेजा गया।
UNI
यहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि काफी दिनों के बाद भगवान के दर्शन हो रहे हैं, यह बेहद खुशी की बात है। हम सभी कामना करते हैं कि इसी प्रकार हमें भगवान के दर्शन होते रहें।