UNI
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद प्रदेश भर से आए सैकड़ों शिक्षामित्रों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिर मुंडवाकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मुंडन कराने वालों में महिला शिक्षामित्र भी शामिल थीं।
UNI
ईको गार्डन पार्क में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने मुंडन कराकर विरोध किया है।
UNI
शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि समायोजन रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
UNI
प्रदेश सरकार ने पिछले साल उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद गत वर्ष 25 जुलाई का शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन किये जाने के फैसले को रद्द कर दिया था।
UNI
प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों ने सरकार से मांग की है कि सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी की जो पहले की पॉलिसी थी उसके अनुसार हो।