कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की।
इस दौरान पीछे बैठी ममता बनर्जी ने गले में महंगाई के खिलाफ एक पोस्टर भी पहना हुआ था। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार केवल झूठे वादे करती हैं, ईंधन के दाम कम करने के लिए उसने कोई कदम नहीं उठाया।
ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच 5 किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए।
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में High-profile मेहमान
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.