UNI
मुंबई। मुंबई में सोमवार को बिजली आपूर्ति ठप होने से महानगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों का संचालन भी ढाई घंटे रुक गया जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने दी।
UNI
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में पॉवर ग्रिड फेल होने से पूर्वाह्न 10 बजकर 5 मिनट के बाद से उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और लंबी दूरी की ट्रेनें पटरियों पर रुक गईं।
UNI
ट्रेनों में पंखे और बत्ती भी बंद हो जाने के कारण कई यात्रियों ने ट्रेनों से उतरकर पटरी के किनारे चलते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने का फैसला किया।
UNI
डब्ल्यूआर ने कहा कि बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर क्लोन विशेष ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस, सयाजी नगरी एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस बिजली बाधित होने के कारण प्रभावित हुई