WD
Girish Srivastav
मुंबई। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बोरीवली स्थित एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार तड़के भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बोरीवली में एसवी मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर के तहखाने में आग लगने की सूचना मिली।
WD
Girish Srivastav
अधिकारी ने कहा कि यह शॉपिंग सेंटर तीन मंजिला है और इसमें एक तहखाना भी है। आग तहखाने में लगी और 2 मंजिलों तक फैल गई।
WD
Girish Srivastav
पहले आग को दूसरे स्तर की श्रेणी में रखा गया लेकिन बाद में करीब 4 बजे इसे तीसरे स्तर और फिर 6 बजकर 25 मिनट पर चौथे स्तर की श्रेणी में रखा गया।
WD
Girish Srivastav
चौथे स्तर की आग में दमकल विभाग की कम से कम 16 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। अधिकारी ने कहा कि आसपास के इलाके में आसमान में काले रंग का धुआं फैल गया।