UNI
बिलासपुर। देश के कई राज्य बाढ़ से बेहाल हैं। ऐसे में पर्यटन स्थलों पर जाना जान के लिए जोखिम भरा हो सकता है। बिलासपुर में भारतीय एयरफोर्स के MI 17 चॉपर ने बहाव के बीच फंसे युवक को निकाला।
UNI
रतनपुर में खूंटाघाट डेम के वेस्ट वियर में रविवार शाम नहाने के लिए कूदे 3 युवकों में से एक बहाव के बीच में फंस गया। पुलिस और नगर सेना की टीम देर रात तक युवक को बाहर निकालने का प्रयास करती रही।
UNI
सुबह इंडियन एयर फोर्स (IAF) के हेलीकॉप्टर की सहायता से सफल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल लिया गया।