UNI
मुंबई के लोअर परेल इलाके में रघुवंशी मिल कंपाउंड की एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिल परिसर के अंदर पी-2 नामक इस इमारत के भूतल पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी।
UNI
आग की लपटें बाद में ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं। पहले इसे 'लेवल-2' आग बताया गया था। बाद में, उसे लेवल-3 (आग लगने की बड़ी घटना) कर दिया गया।
UNI
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों का उपयोग किया गया।