WD
ND
मुंबई। हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के घर और कार्यालय वाली बहुमंजिला इमारत के एक हिस्से में 13 जून को आग लग गई।
WD
ND
दमकल अधिकारियों और अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि शीर्ष मंजिल से आग लगने के वक्त दीपिका प्रभादेवी क्षेत्र की 34 मंजिला 'बियुमोंडे' इमारत के अंदर मौजूद नहीं थीं।
WD
ND
दीपिका का इस इमारत की एक मंजिल पर घर और एक अन्य मंजिल पर कार्यालय है लेकिन दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
WD
ND
यह आग 32वीं मंजिल तक फैली और इस पर काबू पाने में करीब पांच घंटे का समय लगा।
WD
ND
अधिकारियों ने कहा कि दीपिका के स्टाफ सदस्यों सहित इमारत से 90 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।