आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ताजमहल के दीदार के बाद इस मुगलकालीन स्मारक को विस्मृत कर देने वाला और भारतीय संस्कृति के समृद्ध और विविधताभरे सौंदर्य का शाश्वत साक्षी करार दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ताज की खूबसूरती देखने वाले को विस्मृत कर देती है, भारतीय संस्कृति की समृद्धता व विविधता का शाश्वत साक्षी। धन्यवाद भारत।