UNI
नई दिल्ली। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर शुक्रवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नवीनीकृत डकोटा विमान को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया। इस विमान को चार दशक से भी ज्यादा समय पहले वायुसेना से सेवानिवृत्त कर दिया गया था।
UNI
इस विमान को इंडियन एयरफोर्स में शामिल कराने में राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर की विशेष भूमिका है। उन्होंने ही डकोटा डीसी-3 वीपी-905 विमान को कबाड़ से खरीदकर ब्रिटेन में नवीनीकृत कराया है।
UNI
डकोटा डीसी-3 वीपी-905 विमान को अब नया नाम 'परशुराम' दिया गया है।