UNI
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में जीत के उपलक्ष में विशेष रूप से तैयार की गई 'स्वर्णिम विजय' धुन की स्वर लहरी आज ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
UNI
सूर्यास्त होते ही समूचा विजय चौक और आसपास की सभी इमारतें आजादी के जश्न की भावना से ओतप्रोत रोशनी में नहा गईं। बीटिंग रिट्रीट के साथ ही चार दिन से चले आ रहे गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया।
UNI
कोरोना के कारण दर्शकों और विशिष्ट अतिथियों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इसमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष ऐहतियात बरता गया था। दर्शकों की संख्या हर बार की तुलना में काफी कम रही।
UNI
बीटिंग रिट्रीट में सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षाबलों तथा पुलिसबलों के 26 ड्रम बैंडों ने परंपरागत धुनों तथा संगीतमय कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारे जहां से अच्छा की सदाबहार धुन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया।