UNI
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को 'येलो लाइन' पर अपनी सीमित सेवाएं बहाल कीं। लेकिन इसे लेकर यात्रियों में कोई खास उत्साह नजर नहीं आया।
UNI
सुबह सात बजे से अपराह्न 11 बजे तक मात्र 7500 यात्रियों ने ही सफर किया।
UNI
'येलो लाइन' दिल्ली के समयपुर बादली को गुडगांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।
UNI
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत 'येलो लाइन' और 'रैपिड मेट्रो' की सेवाएं कुछ सीमित घंटों के लिए बहाल की गई हैं।
UNI
डीएमआरसी ने जारी एक बयान में कहा कि उसे यात्रियों की तरफ से पूरा सहयोग मिला और यात्रियों ने सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता संबंधी मानकों का पूरा पालन किया।
UNI
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण ऐहतियात के तौर पर मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद थी। डीएमआरसी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर स्टेशन के भीतर साफ-सफाई के बेहतर इंतज़ाम किये हैं।
UNI
हालांकि सुबह यात्रियों की अधिक भीड़ नहीं देखी गई और अधिकतर कोच में कम ही यात्री थे। मेट्रो स्टेशनों के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए थे और मेट्रो स्टेशन में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए।