UNI
बद्रीनाथ (चमोली)। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित साक्षात भू-बैकुंठ कहे जाने वाले बद्रीनाथ धाम के कपाट आज यानी 27 अप्रैल 2023 को प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार और पवित्र विष्णु सहस्रनाम के मंत्रोच्चार के साथ खोले गए।
UNI
इस अवसर पर हजारों संत-महात्मा और देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु भगवान बद्री-विशाल की एक झलक पाने के लिए पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
UNI
आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री-विशाल के नारों के बीच आज सुबह अखंड ज्योति मंदिर में लाई गई। इसी के साथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
UNI
भगवान बद्री-विशाल के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 04 बजे से आरंभ हो गई थी। विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद सबसे पहले बद्रीनाथ के रावल मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने मंदिर में प्रवेश किया।