WD
रामनाथ कोविंद का नाम जैसे ही भारत के 14वें राष्ट्रपति के लिए घोषित हुआ, कानपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह मिठाई वितरण शुरू हो गया और चारों ओर रामनाथ की गूंज सुनाई देने लगी।
WD
कानपुर जीत की खुशबू से ऐसे सरोबार हुआ कि शायद ही कभी ऐसा दृश्य शहरवासियों ने देखा होगा। दरअसल रामनाथ कोविंद मूलतः कानपुर देहात के परौंख गांव के रहने वाले हैं लेकिन उनकी शिक्षा दीक्षा कानपुर से ही हुई और यहीं से उनके आगे बढ़ने का रास्ता साफ हुआ।
WD
चहुंओर रामनाथ के जयकारे लग रहे थे। परेड चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में भाजपाई इकट्ठा हुए और विजयी जुलूस निकाला। साथ ही उनके पैतृक गांव में सुबह से लोग ढोलक की थाप और हारमोनियम की धुन पर लोग भक्तिगीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाए हुए थे।
WD
जीत की खुशी पर कानपुर में जगह-जगह मिठाई वितरण किया जा रहा है। शहर में ऐसी खुशी शायद ही कभी रही हो, हो भी क्यों न कानपुर ही नहीं उत्तर प्रदेश से रामनाथ कोविंद पहले राष्ट्रपति बने हैं।
WD
(सभी फोटो : अवनीश कुमार, कानपुर)