WD
Girish Srivastav
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में चिंटू त्यागी बने कार्तिक आर्यन बेहद क्यूट लग रहे हैं।
WD
Girish Srivastav
कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक बेचारे पति के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी वेदिका के रोल में नजर आ रही हैं भूमि पेडनेकर, जो अपने हाव भाव और अभिनय से आपका दिल जीतने को तैयार दिख रही हैं।
WD
Girish Srivastav
अनन्या पांडे ने 'वो' के किरदार में ग्लैमर का तड़का लगाया है। कुल मिलाकर ट्रेलर में तीनों के किरदार और डायलॉग्स रंग जामने में कामयाब नजर आते हैं।
WD
Girish Srivastav
भूमि पेडनेकर जिन्हें पत्नी के रोल में दिखाया गया है वो शादी से काफी संतुष्ट हैं और एक अच्छा जीवन जी रही हैं। ट्रेलर के अंत में अनन्या पांडे यानी कि 'वो' का किरदार दिखाया गया है। अनन्या का किरदार बोल्ड और ग्लैमरस से भरा है।
WD
Girish Srivastav
फिल्म में कई चुटीले संवाद हैं तो कई गानों को रीमिक्स करके इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में डबल मीनिंग डायलॉग्स की भरमार है। ट्रेलर से तो लग रहा है कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली है।