WD
Girish Srivastav
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर हो गया है। फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर प्यार और जुनून से भरा है।
WD
Girish Srivastav
फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। वहीं रितेश देशमुख विलेन बने हैं। मरजावां में रितेश देशमुख बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं।
WD
Girish Srivastav
फिल्म के डायलॉग और पंच दमदार हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्शन सीन्स से होती है।
WD
Girish Srivastav
ट्रेलर में रितेश की एंट्री पर एक विलेन का सॉन्ग 'तेरी गलियां' का म्यूजिक सुनने को मिलता है। सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी में यू-टर्न रितेश की एंट्री से आता है।
WD
Girish Srivastav
इस फिल्म में तारा सिंपल अटायर और एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। तारा फिल्म में गूंगी लड़की का किरदार निभा रही हैं।