PR
संगीत की दुनिया में एक बार फिर एक नया नाम उभरकर सामने आया है। इस नए टैलेंटेड सिंगर का नाम अशर अनीस खान है और उनकी नई म्यूजिक वीडियो 'सहर' का निर्माण 'सिफ़र प्रोडक्शन' ने किया है जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है।
PR
वीडियो में एक्टर मॉडल सलमान शेख और रश्मि रेखा राय की जोड़ी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएगी।
PR
अभी हाल ही में 'सहर' का वीडियो 'द व्यू' थिएटर अंधेरी में दिखाया गया।
PR
अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल, अली खान और 'ब्लू फ्रॉग' एंड 'ट्रू स्कूल ऑफ म्यूजिक' के को-ऑनर नितिन चांदी ने अशर की आवाज़ की भरपूर तारीफ की।
PR
गायक मंदार देशपांडे, ई टीवी भारत के प्रशांत पांडेय और विकल्प मेहता उर्फ अक्षय कुमार ने भी इनकी सराहना की।