WD
Girish Srivastav
शरमन जोशी के साथ सनी लियोन 'फुद्दु' फिल्म के गाने 'तू जरूरत नहीं तू जरूरी है' की लांचिंग पर नजर आई। इस फिल्म को पवन कुमार शर्मा ने बनाया है। सनी की उपस्थिति ने कार्यक्रम के ग्लैमर को बढ़ा दिया। वे अच्छे मूड में थीं और हमेशा की तरह हॉट नजर आ रही थीं।