PR
फिल्म 'मित्रों' की टीम ने अहमदाबाद शहर में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब मुंबई शहर से बाहर किसी फ़िल्म का प्रीमियर दिखाया गया है।
PR
अहमदाबाद के हवाईअड्डे पर कलाकारों और क्रू का प्रशंसकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया जहां प्रशंसकों के हाहाकार के बीच जैकी भगनानी और टीम ने जमकर सड़क पर डांस किया और इस लम्हें का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
PR
निर्देशक नितिन कक्कर के साथ जैकी भगनानी, क्रितिका कामरा, प्रतिक गांधी और शिवम पारेख अहमदाबाद में आयोजित इस विशेष स्क्रीनिंग में शरीक हुए थे।
PR
'मित्रों' की टीम ने अहमदाबाद शहर में फिल्म के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग को अंजाम दिया था। इस दौरान कलाकारों ने अहमदाबाद के प्रशंसकों के साथ बातचीत की और साथ ही स्क्रीनिंग पर दर्शकों के साथ डांस करते हुए भी नज़र आए।
PR
हेरिटेज शहर को सम्मान प्रकट करते हुए, मित्रों के निर्माताओं ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का फैसला किया, जिसमें फिल्म का एक हिस्से बनने वाले शहर के स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया था।
PR
फिल्म में गुजरात की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए निर्देशक नितिन कक्कर ने अहमदाबाद में पोल क्षेत्र से स्थानीय लोगों को फ़िल्म में शामिल किया था।