WD
निष्ठा पांडे
नैनीताल। कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और मुनस्यारी में बहुप्रतीक्षित हिमपात होने से अब कारोबारियों और उद्यान कास्तकारों की खुशी का
ठिकाना नहीं रहा। पहले से यहां मौजूद पर्यटक ने मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया।
WD
निष्ठा पांडे
अब इन क्षेत्रों में पर्यटकों की पर्यटन स्थलों पर तादाद बढ़ने की संभावना है। नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और मुनस्यारी में यह सीजन का पहला हिमपात है।
WD
निष्ठा पांडे
शुक्रवार को बर्फबारी का लुत्फ उठाने सैलानियों का हिमपात वाले क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो गया। इन क्षेत्रों में बर्फानी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी जिसे हिम नगरी भी कहते हैं में भी हिमपात हुआ है।
WD
निष्ठा पांडे
पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते दो दिन से जारी बर्फबारी अब थम गई है। मसूरी की वादियां पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई हैं। बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने
पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात तक मसूरी में बर्फ गिरी।
WD
निष्ठा पांडे
बर्फबारी की सूचना मिलते ही नगर में पर्यटक उमड़ पड़े। वहीं, शहर में रुक रुककर बारिश और बर्फबारी होती रही। शहर के सबसे ऊंचाई वाले लालटिब्बा क्षेत्र में जमकर हिमपात हुआ।