• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Manu Bhaker will try her hand at horse riding, Bharatanatyam and skating during the break
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (15:18 IST)

ब्रेक के दौरान घुड़सवारी, भरतनाट्यम और स्केटिंग में हाथ आजमाएंगी मनु भाकर

Manu Bhaker
लगातार अभ्यास के दौरान पिस्टल रिकॉइल से उनके निशानेबाजी वाले हाथ में घाव हो गया लिहाजा ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर अब तीन महीने तक ब्रेक की हकदार है लेकिन यह उनके लिये छुट्टी नहीं होगी।
 
मनु के रूटीन में कोई बदलाव नहीं होगा यानी वह सुबह छह बजे उठकर योग करेंगी। इसके अलावा वह अपने कुछ शौक भी पूरे करना चाहती है जिसमें घुड़सवारी, स्केटिंग, भरतनाट्यम और वॉयलिन का अभ्यास शामिल है।
 
बाईस वर्ष की मनु शुक्रवार को अपने कोच और महान निशानेबाज जसपाल राणा के साथ पीटीआई मुख्यालय आई जहां उन्होंने संपादकों के साथ खुलकर बातचीत की।


 
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु ने कहा ,‘‘ अब मेरे पास ब्रेक है तो मैं फिर से मार्शल आर्ट्स का अभ्यास कर सकती हूं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे पास पहले उतना समय नहनीं था लेकिन अब अपने शौक के लिये समय निकाल सकती हूं। मुझे घुड़सवारी का शौक है , स्केटिंग और फिटनेस वर्कआउट का शौक है। इसके अलावा मैं भरत नाट्यम सीख रही हूं । मुझे भारतीय नृत्य शैलियां पसंद है। वॉयलिन बजाना भी सीख रही हूं।’’
 
मनु ने ‘ छुट्टी’ के लिये अपनी ‘बकेट लिस्ट’ का खुलासा किया तो राणा के चेहरे पर मुस्कान आ गई जिन्होंने घुड़सवारी के लिये मना किया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ फिर उसे एक पीस में लौटना होगा।’’ यह सुनकर मनु हंस पड़ी।
 
राणा ने कहा ,‘‘ उसे स्केटिंग और घुड़सवारी नहीं करनी चाहिये क्योंकि कुछ भी होगा तो वह जिम्मेदार होगी। यह सोचकर कौन घोड़े पर बैठता है कि वह गिर जाएगा।’’
 
मनु ने कहा ,‘‘ मैं ओलंपिक खत्म होने का इंतजार कर रही थी । मुझे घुड़सवारी करनी है। मुझे स्काय डाइविंग, स्कूबा डाइविंग भी करनी है । मैने लंबा इंतजार किया है ।’’
कोच राणा ने कहा ,‘‘ इस चोट की वजह से हम उसे तीन महीने का ब्रेक दे रहे हैं। उसे पिछले आठ महीने से यह घाव है जो अभी तक भरा नहीं है । इसलिये आराम जरूरी है। हमने विश्व कप की घोषणा से बहुत पहले यह फैसला लिया था। इस ब्रेक में वह बस निशानेबाजी नहीं करेगी लेकिन सुबह योग वगैरह सब करेगी।’’
ये भी पढ़ें
महिला टी-20 विश्वकप 2024 की मेजबानी करना चाहता है जिम्बाब्वे