गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. अन्य धर्म
  6. बोहरा समाज के रमजान 31 से
Written By WD

बोहरा समाज के रमजान 31 से

खुदा की इबादत में रहेंगे मसरूफ

बोहरा समाज
ND

बोहरा समाज का रमजान माह 31 जुलाई से शुरू होगा। आमिल साहब के अनुसार 30-31 जुलाई की दरमियानी रात 12.30 से 1.30 बजे तक बोहरा समाज की मस्जिदों में विशेष नमाज पढ़ी जाएगी। सुबह 4.30 बजे से पहली सेहरी के साथ रोजे शुरू हो जाएंगे। पवित्र रमजान में समाजजन खुदा की इबादत करेंगे। इफ्तारी के समय सभी जमातखानों में सामूहिक भोज होगा।

दाऊदी बोहरा समाज के रोजे और इबादत का पवित्र रमजान माह 31 जुलाई, रविवार से प्रारंभ होने के साथ ही समाजजन रमजान माह में 30 रोजे रखेंगे व खुदा की इबादत में मसरूफ रहेंगे। शनिवार रात रमजान की पहली मुबारक रात है।

इस अवसर पर मस्जिदों में मुख्य आमिल जनाब नमाज अदा कराएंगे तथा बोहरा जमात द्वारा सभी मस्जिदों में रोजा इफ्तार की व्यवस्था की जाएगी। इस माह में रोजे और इबादत रखने से दुआएं कबूल होती हैं व गुनाह माफ होते हैं।