• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 9 अगस्त 2012 (00:07 IST)

चीन ने किया टेबल टेनिस में क्लीन स्वीप

चीन ने किया टेबल टेनिस में क्लीन स्वीप -
FILE
टेबल टेनिस की महाशक्ति चीन ने अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित करते हुए लंदन ओलिंपिक में चारों खिताबों पर हाथ साफ कर दिया। चीन की पुरुष युगल टीम ने दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

चीन का टेबल टेनिस में यह चौथा स्वर्ण था और इस तरह वे अगले ओलिंपिक तक चारों खिताब अपने पास सुरक्षित रखेगा। चीन ने चार वर्ष पहले बीजिंग में अपनी मेजबानी में भी चारों खिताब जीते थे। वांग हाओ और झांग जाइक ने कोरिया के ओह सेंग्यून और रयू स्यूंगमिन को 11-4, 11-8, 11-6 से हराकर युगल का स्वर्ण जीता।

इस स्पर्धा में जर्मनी ने हांगकाग को 3-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। चीन ने बैडमिंटन में भी पांचों खिताबों पर हाथ साफ किया था। इस तरह उसने दो खेलों में नौ स्वर्ण पदक की क्लीन स्वीप कर ली। (वार्ता)