उधार की टी शर्ट से जीता 'गोल्ड मेडल'
रूस के इवान उखोव ने उनकी टी शर्ट के चोरी होने के कारण अपने एक टीम साथी से टी शर्ट मांगी और उसे पहनकर लंदन ओलिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। उखोव के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि हमेशा की तरह मैंने अपनी अभ्यास के बाद टी शर्ट अपने बैग में रखी थी लेकिन वह गायब हो गई। लगता है किसी ने उसे चुरा लिया था। उखोव ने अपने टीम साथी और पिछले बीजिंग ओलिंपिक के चैंपियन आंद्रेई सिल्नोव से टी शर्ट मांगी और उसे पहनकर ट्रैक पर चले गए। उन्होंने कहा कि मैं घबरा गया था कि मुझे सही ड्रेस नहीं पहनने के कारण अयोग्य करार दिया जा सकता है लेकिन अंततः सबकुछ सही हो गया। मैंने सिल्नोव की टी शर्ट पहनकर स्वर्ण पदक जीत लिया। मुझे लगता है कि पिछला ओलिंपिक चैंपियन होने के नाते सिल्नोव ने अपना गुड लक मुझे दे दिया था। उखोव ने मंगलवार रात 2.38 मीटर की कूद लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि अमेरिका के एरिक किनार्ड 2.33 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे।उखोव को अपनी टी शर्ट देने वाले सिल्नोव 2.25 मीटर की कूद के साथ 12वें स्थान पर रहे। लंदन ओलिंपिक में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एथलीट के कपड़े चोरी हुए हैं। ब्रिटेन के साइकलिस्ट ब्रेडले विगिन्स पिछले सप्ताह जब स्वर्ण पदक जीतने के बाद नहा रहे थे तो किसी ने उनके शॉर्ट्स चोरी कर लिए थे। (वार्ता)