हार्टअटैक से ओलिंपिक दर्शक की मौत
लंदन ओलिंपिक में लगभग हर प्रतियोगिता देखने वाले ब्रिटेन के एक खेलप्रेमी की यहां ओलिंपिक पार्क में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 49 वर्षीय कोनरैड रीडमैन गत शुक्रवार को ब्रिटेन के साइकलिस्ट विक्टोरिया पेंडलेटन का मुकाबला देखने आया था, लेकिन इसी दौरान उसे संभवतः दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। रीडमैन चार्टर्ड अकाउंटेंट था। उसने ओलिंपिक देखने के लिए दो हफ्ते की छुट्टी ली थी और उद्घाटन समारोह समेत लगभग हर मुकाबला देखा था। लंदन आयोजन समिति (एलओसीओजी) के एक प्रवक्ता ने कहा, हम बहुत खेद के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि एक दर्शक गत शुक्रवार खेल परिसर में बेहोश हो गया था और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वह बहुत बड़ा ओलिंपिक प्रशंसक था। हम उसके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। (वार्ता)