बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बीजिंग (वार्ता) , सोमवार, 25 अगस्त 2008 (15:47 IST)

शुरू हो गई एथलीटों की वापसी

शुरू हो गई एथलीटों की वापसी -
ओलिम्पिक खेलों के लिए दुनिया भर से यहाँ जमा हुआ हजारों एथलीटों, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों का हुजूम आज अपने देशों की ओर रवाना हो गया।

जबर्दस्त भीड़ के बावजूद बीजिंग हवाई अड्डे पर तरतीब थी। उड़ानों में कोई बड़ी देरी नहीं हुई। ओलिम्पिक के पहले सजाए सँवारे गए हवाई अड्डे में मेहमानों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम था।

टर्मिनल के एक हिस्से में फुवा की शक्ल में वोलेंटियर यात्रियों के बीच चहलकदमी करते नजर आ रहे थे। एक अन्य हिस्से में पारंपरिक चीनी आपेरा गायक मेहमानों का मनोरंजन करने में जुटे थे।

सरकारी मीडिया के अनुसार समापन समारोह के बाद के पहले दिन 10 हजार लोग हवाई अड्डे से रवाना होंगे। दूसरे दिन इनकी तादाद घट कर तकरीबन 3000 रह जाएगी।

एथलीटों और अधिकारियों के लिए 'चेक इन' सुविधा ओलिम्पिक गाँव में ही मुहैया कराई गई है। वहीं सामान की तलाशी लेकर यात्री पास जारी करने की व्यवस्था है ताकि हवाई अड्डे पर कठिनाई नहीं हो।

अभी छह सितंबर से बीजिंग में पैरालंपिक खेल होने हैं, लेकिन आयोजक इसमें ओलिम्पिक की तरह भीड़भाड़ की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।