Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
रविवार, 24 अगस्त 2008 (21:36 IST)
लियू की चोट से करियर को खतरा नहीं
अर्श से फर्श पर आए चीनी खेलों के सुपरस्टार लियू शियांग की चोट से उनके करियर को कोई खतरा नहीं है। चीन के एक शीर्ष एथलेटिक्स अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चीन की राष्ट्रीय ट्रैक और फील्ट टीम के मुख्य कोच फेंग शुयोंग ने कहा लियू का दर्द कम है। मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा चोट से उबरने के बाद लियू अभ्यास शुरू कर देंगे और उनका प्रदर्शन भी पहले की तरह ही रहेगा। वह लंदन ओलिम्पिक में भाग लेंगे।
एथेंस ओलिम्पिक चैम्पियन लियू ने ओलिम्पिक में 110 मीटर की बाधा दौड़ से चोट के कारण ऐन मौके पर नाम वापिस ले लिया था।