मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बीजिंग (वार्ता) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (15:24 IST)

अमेरिका को ओलिम्पिक वॉलीबाल का स्वर्ण

अमेरिका को ओलिम्पिक वॉलीबाल का स्वर्ण -
अमेरिका ने आज एक बेहद रोमांचक मुकाबले में विश्व के नंबर एक ब्राजील को 3-1 से हराकर ओलिम्पिक वॉलीबॉल स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।

दोनों टीमों की तरफ से सर्विस की कई गलतियों के बावजूद ब्राजील ने पहला सेट 25-20 से जीत लिया। अमेरिका ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट जीतकर बराबरी कर ली।

ब्राजील ने तीसरे सेट में खेल पर मजबूत पकड रखने की कोशिश की, लेकिन सर्विस फॉल्ट की वजह से वह सेट हार गया1 चौथे सेट में अधिकांश समय पीछे रहे अमेरिका ने अंतिम समय में दो अंकों की बढ़त के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।