शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

डॉ. आशा पांडे को 'लेजियो द ऑनर' पुरस्कार

डॉ. आशा पांडे को ''लेजियो द ऑनर'' पुरस्कार -
ND

राजस्थान विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा अध्ययन विभाग की प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. आशा पांडे को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और फ्रांसिसी दूतावास ने डॉ. पांडे को 'लेजियो द ऑनर'पुरस्कार दिए जाने की स्वीकृति दे दी है।

डॉ. पांडे को यह पुरस्कार शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, फिल्म निर्माता सत्यजीत रे, सुरेश पचौरी और शिवाजी गणेशन को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।

वर्ष 2007 के बाद देश में आशा पांडे का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। आशा पांडे पिछले 27 साल से राजस्थान विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा पढ़ा रही हैं। डॉ. पांडे का कहना है कि फ्रेंच एक बहुत ही मधुर और प्यारी भाषा है।