शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Indore People Dubai Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जून 2018 (10:24 IST)

दुबई में इंदौरियों का जमावड़ा, उत्सव मनाने इकट्ठे हुए लोग

दुबई में इंदौरियों का जमावड़ा, उत्सव मनाने इकट्ठे हुए लोग - Indore People Dubai Indore
आबिद शाह 
दुबई। इंदौरी दुनिया में कहीं भी रहें, आपस में इकट्ठा हो ही जाते हैं। ऐसा ही नजारा दुबई की होटल फोर पॉइंट शेरेटन में देखने को मिला। यहां इंदौर के बहुत सारे लोग एकत्र हुए। कोई आबूधाबी से था तो कोई रासल खेमा तो कोई शारजहां से आया था। बहुत ही कम समय से करीब 100 लोग एकत्र हो गए।
 
 
इस कार्यक्रम की योजना लीना वैद्य, अंजू लोहिया, आभा गोयल, सीमा खंडेलवाल और शिल्पा अग्रवाल ने बनाई थी। मीडिया सपोर्ट प्रेमजी का रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि यहां के सारे लोग एक-दूसरे परिचित हो सकें ताकि वक्त पड़ने पर एक-दूसरे के काम आ सकें और कोई त्योहार या उत्सव साथ में मना सकें।
 
लीना वैद्य ने बताया कि नासीर खान का यह इंदौर के प्रति प्यार ही था कि रोजा होने के बाद भी अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इंदौर का क्लीन सिटी में नंबर वन बनना हमारे लिए गर्व की बात है, साथ ही कामना की गई कि जल्द ग्रीन सिटी में भी नंबर वन बने। कार्यक्रम में इस बात पर भी जोर दिया गया कि इंदौर के विकास में किस तरह सहयोग किया जाए।
 
 
कार्यक्रम में लीना वैद्य ने बताया कि अजयजी का बड़ा सहयोग रहा जिन्होंने व्हाट्‍सएप पर ग्रुप बनाकर इतने कम समय में इतने लोगों को इकट्ठा किया। अगले कार्यक्रम में इंदौरी बोली के लिए जाने जाने वाले राजीव नेमा को भी कार्यक्रम में निमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही संख्या 350 करने का भी लक्ष्य रखा गया।
ये भी पढ़ें
कहानी : बकरी की सहेलियां (दोस्ती की परख)