• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
Written By रेखा राजवंशी
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:28 IST)

न्यू साउथ वेल्स में हॉपस्कॉच खेलने पर नए कानून

एनआरआई समाचार
क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के बच्चे अब हॉपस्कॉच यानि इक्कल दुक्कल या इकड़ी, दुकड़ी का खेल नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि अब ज़मीन पर इसका चित्र बनाना ग्राफिटी माना जाएगा। यह कानून ग्राफिटी के विरोध में बने कानूनों में से एक है।

न्यू साउथ वेल्स की संसद में प्रस्तुत नए कानून के अनुसार अगर किसी स्थान पर या किसी पब्लिक प्रॉपर्टी पर बिना मालिक की अनुमति के यदि हॉपस्कॉच की ड्राइंग बनाई जाएगी, तो उसे अपराध माना जाएगा। इसके लिए बच्चों को स्थानीय काउंसिल से अनुमति लेनी होगी।

बिना अनुमति लिए अगर बच्चे फुटपाथ या सार्वजनिक जगह पर इसका खाका खीचेंगे तो उन्हें $440 का फाइन भरना पड़ेगा। फाइन लगाने या न लगाने के बारे में पुलिस का निर्णय अंतिम होगा। उम्मीद यही है कि पुलिस इस बारे में उदारता बरतेगी।

जो भी हो बच्चों की स्वतंत्रता और अल्हड़ता पर इस तरह के कानून से अंकुश तो लग ही जाएगा।