• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई साहित्य
Written By WD

हवा बहती है

हवा बहती है -
- हरिबाबू बिंदल

GN
हवा बहती है, लिए कभी सुगंध
कभी बहुत तेज, कभी मंद-मंद
कभी साँय-साँय, आँधी तूफान
घाट‍ी झकझोर, समुद्र में उफान।

कभी श‍ीतल, मन लुभाती
कभी लू बन करके तपाती
हवा, प्राण वायु देती है
कभी प्राण भी हर लेती है।

उपद्रव मचा देती है
घरों-बस्तियों को ढहा देती है
कभी रुक जाती है
पसीना-पसीना, बेचैनी, उमस
उबकाई भर देती है।

हवा चलने की
चाह देती है

कहाँ से आती है
कहाँ जाती है
क्यों आती है
कितने ही प्रश्न
खड़े कर जाती है।

साभार - गर्भनाल