तेल लगाओ या गाना गाओ
- उमेश ताम्बी
तेल लगाओ या गाना गाओबुद्धिजीवियों अब तो जागृत हो जाओराजनैतिक पार्टियों में समन्वय, सद्भावगुंटूर की मिर्च का छिड़कावलोकसभा के अंदर भगदड़ और बचावकूटनीति का अद्भुत प्रभाववैलेंटाइन है त्योहार न खुशीकेवल नुमाइश और नवयुवकों की हंसीगरीब जनता मझधार में फंसीये डेमोक्रेसी है या रस्साकशी?राम की भी जय, रावण की भी जयहीरा गले लग जाए तो हार बन जाएनीचे उतर जाए तो गला चिर जाएदेश चाहे दरकिनार हो जाएमेरा गाना न तेरा गानाकांग्रेस और बीजेपी का एक ही तरानान तेल न गानाकैसे बने तेलंगाना?उनपचास दिनों का ड्रामाकेजरीवाल का राजीनामाजनलोकपाल बिल रहा न अंजानाशायद बन पाए राष्ट्रीय हंगामा?