प्रवासी कविता : रिश्ते पीड़ा भोगते हैं
जब सहन करते हैं
जब मर्यादा उलांघते हैं
जब आकांक्षाएं ऊंची रखते हैं
जब उम्मीदों को ठुकराते हैं
जब चाल चल जाते हैं
जब ईमानदारी की चाल भूलते हैं
आंसू तो दे देते हैं
आंसू पोंछना भूल जाते हैं
शायद बाहर धूप में छोड़ दिए गए
और छांव में रख सहलाना भूल गए !
वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)