आईफा अवॉर्ड्स के लिए तैयार टोरंटो
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का इस वर्ष का आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन टोरंटो (कनाडा) में किया जा रहा है। तीन दिन का यह आयोजन 23 से 25 जून तक चलेगा। आईफा अवॉर्ड के दौरान टोरंटो में कई भव्य आयोजन किए जाएँगे जो भारतीय सिनेमा की तरफ दुनियाभर का ध्यान आकर्षित करेंगे। आईफा वर्ल्ड प्रीमियर, आईफा ग्लोबल बिजनेस फोरम, आईफा रॉक्स, कई बॉलीवुड फिल्मों की पहली झलक, फिल्म वर्कशॉप और रंगारंग अवॉर्ड्स कार्यक्रम शामिल हैं। इस आयोजन और पुरस्कार आयोजन की तैयारी के लिए पिछले दिनों रितिक रोशन, अनिल कपूर, दिया मिर्जा समेत कई कलाकार उपस्थित हुए। रितिक रोशन ने इस अवसर पर कहा कि आईफा के साथ आना और फिल्म समुदाय के अन्य लोगों के साथ इसमें भाग लेना मेरे लिए गौरव का विषय है। कोलम्बो में आईफा अवॉर्ड्स की सफलता के बाद रितेश देशमुख और बोमन ईरानी एक बार फिर टोरंटो में इन पुरस्कारों की मेजबानी करेंगे। बोमन ईरानी ने कहा कि पाँचवीं बार इन पुरस्कारों की मेजबानी करना मेरे लिए गर्व का विषय है। आईफा-2011 के नामांकनों में लोकप्रिय फिल्मों के नॉमिनेशन में दबंग, राजनीति, माइ नेम इज खान, बैंड बाजा बारात और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई को सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में नामित किया गया। प्रमुख भूमिका (हीरो) में सलमान खान (दबंग), रितिक रोशन (गुजारिश), रणबीर कपूर (राजनीति), अजय देवगन (वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई) और शाहरुख खान (माइ नेम इज खान) शामिल हैं जबकि प्रमुख भूमिका (हीरोइन) में ऐश्वर्या राय बच्चन (गुजारिश), कैटरीना कैफ (राजनीति), अनुष्का शर्मा (बैंड बाजा बारात), विद्या बालन (इश्किया) और करीना कपूर (गोलमाल-3) को नामांकित किया गया। इस वर्ष के आयोजन में भारत से 800 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय मीडिया जगत की सबसे नामी हस्तियाँ शामिल होंगीं। टोरंटो में अप्रवासियों भारतीयों की काफी संख्या है। उनके लिए अपने देश की झलक और अपने देश के सिनेमा का जादू एक सौगात होगी। स्टार प्लस, आईफा के लिए पिछले सात वर्षों से वैश्विक प्रसारण के साझेदार रहे हैं। वर्ष के इस सबसे रोमांचक बॉलीवुड फिल्म पुरस्कार समारोह को वे ही दर्शकों तक पहुँचाते हैं। स्टार प्लस के माध्यम से 2011 आईफा पुरस्कार विश्वभर में 65 देशों के लाखों दर्शकों तक पहुँचेंगे।