• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By भाषा

अमेरिका में रिलीज होगी ‘मोनेर मानुस’

अमेरिका में रिलीज होगी ‘मोनेर मानुस’ -
निर्देशक गौतम घोष की आईएफएफआई गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार विजेता बंगाली फिल्म ‘मोनेर मानुस’ इस महीने के अंत में उत्तरी अमेरिका में दिखाई जाएगी। फिलहाल यह फिल्म रिलीज के चार महीने बाद भी पश्चिम बंगाल और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।

घोष ने बताया, ‘‘उत्तरी अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की जबरदस्त माँग पर रिलायंस बिग पिक्चर्स इसे रिलीज करेगी। वहाँ रहने वाले भारतीय भारत में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस फिल्म के बारे में काफी सुनने के बाद इसे देखने की माँग कर रहे हैं।’’ घोष ने बताया कि यह फिल्म लालोन फकीर और उनके अनुयायियों के बारे में है।

घोष कहते हैं ‘‘पश्चिम बंगाल में फिल्म के 63 प्रिंट्‍स और बांग्लादेश में 45 प्रिंट्‍स रिलीज हुए हैं।’’ यह पहली फिल्म है जो भारत-बांग्लादेश के सहयोग से बनी है। सिर्फ इतना ही नहीं वर्ष 1954 के बाद यह पहली फिल्म है जो दोनों देशों में एक साथ रिलीज हुई है।(भाषा)