दक्षिण अफ्रीका में चलेगा बॉलीवुड का जादू
मूक और ब्लैक एंड ह्वाइट फिल्मों से लेकर समकालीन सिनेमा के दौर तक की भारतीय फिल्मों का दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन किया जाएगा। इक्कीस जुलाई से जर्नी ऑफ इंडियन सिनेमा के तहत भारतीय फिल्मों से जुड़े ग्लैमर के साथ ही अभिनेताओं, कोरियोग्राफरों और पर्दे के पीछे काम करने वालों की कहानियों के बारे में बताया जाएगा। इस फिल्मोत्सव का आयोजन कर रहे गैर-सरकारी संगठन रूट-टू-रूटस के संस्थापक राकेश गुप्ता ने कहा, हम चाहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की जनता को भारत की कला और संस्कृति के बारे में पता चले। निश्चित तौर पर वे बॉलीवुड के बारे में जानते हैं, क्योंकि कई फिल्में वहां भी प्रदर्शित होती हैं, लेकिन इस फिल्मोत्सव के जरिए हम उन्हें भारतीय फिल्मों की जड़ों की ओर ले जा पाएंगे। फिल्मोत्सव में बॉलीवुड के पोस्टर, कट-आउट और विभिन्न फिल्मों में अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए आभूषणों को प्रदर्शित किया जाएगा। वहां यात्रा प्रदर्शनी में फिल्मी गीतों को भी सुनाया जाएगा।